बड़वाह -भाजपा के पितृपुरुष ,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी देश के जनप्रिय नेता रहे विपक्षी पार्टी के नेता भी उनकी नीतियों को पसंद करते थे ।पार्टी के गठन के बाद उन्होंने ऐसी नीतियां व सिंद्धांत बनाये जो आज पार्टी के मूलमंत्र है ।यह बात पूर्व विधायक हितेंद्रसिह सोलंकी ने स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान कही ,भाजपा नगर मंडल ने नव्या सेवा कल्याण समिति के द्वारा संचालित लिटिल स्टार्स स्कूल परिसर में प्रातः 11 बजे से स्व.अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन स्कूली बच्चों को भोजन करवाकर मनाया।
इस अवसर पर भाजपा नेता गुलाबचंद मंडलोई,नपा उपाध्यक्ष गणेश पटेल,जिला उपाध्यक्ष महीम ठाकुर,जितेंद्र सुराणा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी महेंद्रसिंह भाटिया,पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंड्या ,महामंत्री एन.एस .सोलंकी,ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला,इस अवसर पर पार्षद कृष्णपालसिह तोमर तोमर,नरेंद्र राठौर,वसीम गुड्डा,असलम खान एजाज खान ,लखन गड़गौती, राहुल वर्मा दीपक ठाकुर, दिनेश कोठिया,रमेश राठौर,सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चे व नव्या मेडम मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीचंद अमेई ने किया व आभार नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर ने माना।