गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

अतिक्रमण हटाने में मिलने लगा लोगों का सहयोग

















  •  
























-
सागर | 


 





  जिला प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है। अब इसमें नागरिकों का भी सहयोग मिलने लगा है। लोग स्वयं होकर अतिक्रमण अगल करने में प्रशासन का सहयोग कर रहे है। ऐसे ही एक वाकिया मकरोनिया नगर पालिका में देखा गया।
     अतिक्रमण हटाने लोग स्वयं भी आगे आ रहे है और अपना अतिक्रमण हटा रहे है। इस क्रम में गुरूवार को मकरोनिया में सिविल लाईन रोड़ पर सुन्दर हाडवेयर के मालिक द्वारा नाले पर किये गए अतिक्रमण स्वयं ही हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति द्वारा भी नाले पर स्लेब डालकर जो मकान का अतिक्रमण था उसे तोड़ने की कार्यवाही की है। मकरोनिया के मुख्य नगर पालिक अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार दो-तीन अन्य लोगों ने भी स्वयं होकर अतिक्रमण अगल कर लिया गया है। इस प्रकार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में लोगों का सहयोग मिलने लगा है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...