सोमवार, 16 दिसंबर 2019

अतिक्रमण कारियों के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही - कलेक्टर बाउण्ड ओवर तोडने वालों को भेजे जेल- पुलिस अधीक्षक, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त बैठक सम्पन्न

















  •  




























अतिक्रमण कारियों के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही - कलेक्टर
बाउण्ड ओवर तोडने वालों को भेजे जेल- पुलिस अधीक्षक, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त बैठक सम्पन्न
राजगढ़ | 


 

 

 

   


    कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता की अध्यक्षता में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की सयुक्त बैठक कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, ए.डी.एम. श्री नवीत कुमार धुर्वे, एडीशनल एस.पी. श्री नवल सिंह सिसौदिया, एस.डी.एम., एस.डी.ओ.पी., तहसीलदार व थाना प्रभारी मौजुद रहे।
    बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध सख्ती से पेश आना है। सभी अतिक्रमणकारी चिन्हित किए जाने और उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा हो किंतु कानून से बड़ा नहीं है जो गलत करे उसे दण्ड जरूर मिलना चाहिए।
    पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि समय समय पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से जिन लोगो को बाउण्डओवर किया जाता है यदि उनके द्वारा बाउण्ड तोडा जाता है तो उनके विरूद्ध जेल की कार्यवाही की जाए। सभी पुलिस अधिकारियों ने बाउण्ड की राशि बढ़ाने की बात कही।
    कलेक्टर ने रेत माफिया के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश सभी राजस्व और पुलिस अधिकारियों को दिए। बैठक में एस.डी.एम. खिलचीपुर और राजगढ़ के कामो की सराहना की गई।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...