बाबूल मोरा-कच्ची कलियां न तोड़ अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला बड़ौद में सम्पन्न |
आगर-मालवा | |
महिला बाल विकास परियोजना बड़ौद द्वारा ''बाबुल मोरा-कच्ची कलियां ना तोड़ अभियान'' अन्तर्गत बड़ौद विकास खण्ड सरपंच, सचिव रोजगार सहायक एवं हल्का पटावारियों की एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आगर-बड़ौद श्री महेन्द्र सिंह कवचे की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय ब बड़ौद में किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए एसडीएम श्री कवचे ने कहा कि इस वर्ष जिले में एक भी बाल विवाह न हो इसके लिये गांव स्तर का मैदानी अमला सक्रिय होकर कार्य करते हुए जिला प्रशासन की मंशा को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि गांवों में बाल विवाह की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिवारजनों से मिलकर उन्हें बाल विवाह न करने हेतु समझाईश दी जाकर बाल विवाह रूकवाया जाए। इसके लिए गांव स्तर पर पहले से लोगों को जागरूक किया जाए। कार्यशाला में परियोजना अधिकारी श्री इरफान मोहम्म्द अंसारी द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले एवं पटवारियों को बाबुल मोरा अभियान अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में बाल विवाह रोकथाम हेतु दलों का गठन भी किया गया। इस अवसर पर मेरा बच्चा अभियान अन्तर्गत कुपोषित बच्चे को अपनी अभिरक्षा में लेकर बच्चे को सुपोषित करने संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में तहसीलदार श्री अभीनव सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मोहनलाल स्वर्णकार सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती संतोष सोनारतिया एवं ब्लॉक प्रोजेक्ट असिसटेंट श्री जयंत शर्मा उक्त कार्यशाला में उपस्थित रहें। |
बुधवार, 4 दिसंबर 2019
बाबूल मोरा-कच्ची कलियां न तोड़ अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला बड़ौद में सम्पन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...