बापू कुटी में 2 लाख रूपये की राशि से पुस्तकालय विकसित करने की घोषणा
हरदा - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की विजय के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय अन्नापुरा शाला हरदा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री पी.सी. शर्मा उपस्थित रहे। उन्होने महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में कहा कि गांधीजी हरदा शहर में पधारे थे, यहाँ के हर व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रभारी मंत्री शर्मा द्वारा अन्नापुरा स्कुल प्रांगण में गांधीजी की हरदा यात्रा की याद में बनाई गई बापू कुटी में पुस्तकालय विकसित करने के लिये जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से दो लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा द्वारा विजय दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया।
हरदा से मुईन अख्तर खान