शनिवार, 21 दिसंबर 2019

बड़ी संख्या में आगे आये नागरिक परिवार कल्याण सेवाओं के लिए

















  •  

























-
सीहोर | 


 

 

 


     जिले में नागरिक बडे़ पैमाने पर परिवार कल्याण सेवाओं का लाभ उठाने आगे आ रहे है। दिसंबर माह में अब तक 1285 हितग्राही नसबंदी सेवाओं का लाभ उठा चुके है। उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले में जिला अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पुरूष एवं महिला नसबंदी की निःषुल्क सेवाएं उपलब्ध है। पुरूष नसबंदी हेतु अधिक प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान है।
     माह के प्रत्येक सोमवार को सामु.स्वा.केन्द्र श्यामपुर तथा दोराहा में विशेषज्ञ एल.टी.टी.सर्जन डॉ.गौरव त्रिपाठी द्वारा सेवाएं दी जा रही है। प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सिविल अस्पताल  नसरूल्लागंज में डॉ.किरण वाड़िवा द्वारा सेवाएं दी जा रही है।  डॉ.परवेज खान द्वारा प्रति गुरूवार को सेवाएं सीएचसी श्यामपुर में दी जा ही है। सीएचसी इछावर एवं सीएचसी लाड़कुई में डॉ.विपिन जैन माह के प्रत्येक गुरूवार को एलटीटी की सेवाएं दे रहे है। माह के प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सिविल अस्पताल आष्टा एवं सीएचसी जावर में एलटीटी सर्जन डॉ.मोहन सोनी द्वारा पुरूष एवं महिला नसबंदी की जा रही है। माह के प्रत्येक शुक्रवार को सामुदायिक स्वा.केन्द्र बुदनी एवं रेहटी में डॉ.सुधीर विजयवर्गीय द्वारा महिला एंव पुरूष परिवार कल्याण की स्थायी सेवाएं दी जा रही है।
       प्रति मंगलवार सामु.स्वा.केन्द्र बिल्किसगंज में एलटीटी सर्जन डॉ.श्रद्धा अग्रवाल द्वारा एलटीटी आपरेशन किए जा रहे है। मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पुरू्रष सेवा आवश्यकता पर हितग्राही को 3000 रूपए एवं प्रेरक को 400 रू. की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। प्रसव के तुरंत पश्चात अथवा एक सप्ताह के भीतर महिला नसबंदी कराने पर हितग्राही महिला को 3000 एवं प्रेरक को 400 एवं महिला की सामान्य  नसबंदी पर 2000 एवं प्रेरक को 300 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। मिनीलेप आपरेशन जिला चिकित्सालय सीहोर, सिविल अस्पताल आष्टा एवं नसरूल्लागंज, सामु.स्वा.केन्द्र इछावर तथा पुरूष नबसंदी सीएचसी श्यामपुर में प्रतिदिन सर्जन द्वारा की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया गया है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...