सोमवार, 23 दिसंबर 2019

बैराज के गेट खोल रेत माफिया कर रहे थे रेत का अवैध परिवहन, खनिज विभाग ने जप्त की ट्रेक्टर-ट्राली


 


बुरहानपुर/डेढतलाई- ताप्ती नदी के गोन्द्री घाट पर बने बैराज के गेट खुलने से नदी का जलस्तर उतरा और अवैध खनन करने वालों ने नदी में अपने टैक्टर उतार दिए पिछले 2 दिनों से नदी में लगभग 10 से ज्यादा टैक्टर रात ओर दिन अवैध खनन कर रहे थे ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग की कार्यवाही देड़तलाई में ताप्ती नदी के बगड़ई घाट से अवैध खनन करने वाले दो ट्रैक्टरों को खनिज विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा और उन्हें खकनार थाने में पुलिस के सुपुर्द किया।



खनिज अधिकारी सतीश नागले ने बताया हम दो जवान के साथ देडतलाई के ताप्ती घाट जा रहे थे खनन कर्ताओ ने हमारी टीम देखी और वहा से ट्रेक्टर खाली करके भागने लगे इसमें पहला ट्रेक्टर देड़तलाई के बाहर ईंट के भट्टों के पास में रुका जो कि रास्ते मे रेत कहीं खाली करके नदी के रास्ते से गांव की ओर आ रहा था हमने ट्रैक्टर के पास एक जवान खड़ा किया और अन्य एक जवान को लेकर नदी की ओर बढ़े रास्ते में हमें एक ट्रैक्टर और मिला आगे गए तो नदी से आने वाले दो तीन ट्रैक्टर खेतों के रास्ते से निकल चुके थे वापस आकर देखा तो पहला ट्रैक्टर का मालिक  जवान के सामने ईट के भट्टे से कुछ ईट के टुकड़े ट्राली में फेंक दिया और कहने लगा कि मैं यहां ईट भरने आया था और विवाद करने लगा इस पर मैंने जवानों को टेक्टर में बैठाकर सीधे खकनार थाने में रवाना कर पंचनामा बना कार्यवाही की गई।



इस कार्रवाई के अलावा बुरहानपुर के मोहना घाट पर भी दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई कर उन्हें जप्त किया गया ओर रोजाना जिले के सभी घाट पर गश्त भी होगी।



जलसंसाधन विभाग के एसडीओ  आर आर चौहान ने बताया कि पिछले माह हम बैराज के गेट बंद करने गए थे 10 में से 7 गेट बंद कर दिए थे 3 गेट में पेड़ के तने फसे होने के कारण बन्द नही कर पाए उस समय किसानों की गेहू चने की फसल के लिए पानी की आवश्यकता थी अभी 4 दिन पहले फसे हुए पेड़ निकलने के लिए विभाग द्वारा सभी गेट खोले गए है हम टीम के साथ आज भी गये थे मजदूरों की मदद से निकालने की कोशिश भी की नही निकाल पाए 2 दिन में बहाव ओर  कम हो जाये गेट से पेड़ का तना निकल कर सारे गेट बंद कर देंगे 1 सप्ताह में बैराज पूरा भर जाएगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...