बैतूल माल संस्था बुरहानपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तारीख बढ़ी।
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) बैतूल माल संस्था के संरक्षक मौलाना कलीम अशरफ अशरफ़ी और संयोजक मोहम्मद सादिक़ जहाज़ वाला ने बताया कि बैतूल माल संस्था के तत्वाधान में 28 वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम 22 दिसंबर 2019 रविवार घोषित किया गया था, लेकिन शासकीय अनुमति नहीं मिलने से इस की तारीख में परिवर्तन किया गया है।अब यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम इंशाअल्लाह 5 जनवरी 2020 रविवार को आयोजित होगा। जिन लोगों ने 22 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए फ़ार्म भरे हैं,वे सभी कार्यालय बैतूल माल संस्था बुरहानपुर या संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं । बैतूल माल संस्था के संरक्षक मौलाना कलीम अशरफ अशरफ़ी और संयोजक मोहम्मद सादिक़ जहाज़ वाला ने बताया कि बैतूल माल संस्था के तत्वाधान में 29 वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम इंशाअल्लाह 22 अप्रेल 2020 को करना विनिश्चित किया गया है।इस के फ़ार्म भरे जा रहे हैं। इस में शामिल होने के इच्छुक पात्र हितग्राहियों से अपील है कि वे बैतूल माल संस्था के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं ।