मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

बेटी बचाओं बेटी पढाओ अंतर्गत जागरूकता आयोजित जेंडर आधारित हिंसा पर विराम लगाने का लिया संकल्प

















  •  




























बेटी बचाओं बेटी पढाओ अंतर्गत जागरूकता आयोजित
जेंडर आधारित हिंसा पर विराम लगाने का लिया संकल्प
कटनी | 


 

 

 


    यूएन वूमेन के लिंग आधारित हिंसा पर विराम लगाने एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के 16 दिवसीय कैंपेन 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक आयोजित हुआ। मंगलवार को शिविर के समापन समारोह पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं महिला अपराध रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालय बडवारा में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथ्य विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया एवं जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंह, जिला वैज्ञानिक अधिकारी अवनीष कुमार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेती, संरक्षण अधिकारी मनीष तिवारी एवं महिला सेल प्रभारी गायत्री गुप्ता की उपस्थिति रही।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम को संबोाधित करते हुए बेटियोें को प्रत्येक क्षेत्र में सफलता अर्जित करने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं को चरितार्थ करते हुए बेटा और बेटी को विकास के सामान्य अवसर उपलब्ध करवायंे। श्री अवनीष कुमार के द्वारा बालिकाओं को निडरता से विपरीत परिस्तियों का सामना करने एवं आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर, ऊषा किरण योजना, पॉक्सों अधिनियम 2012 एवं चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 की जानकारी दी गई।
    कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिंह ने बालिकाओं एवं प्रशासकीय टीम के साथ सेल्फी स्टेण्ड पर सेल्फी लेते हुए महिला हिंसा मुक्त समाज के निर्माण का प्रण लिया। उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक सेल्फी ली गई।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...