भारत बचाओ रैली में शिरकत के लिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय रघुवंशी के नेतृत्व में 150 कार्यकर्ता रवाना हुए दिल्ली
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली के निर्देशानुसार 14 दिसंबर 19 को दिल्ली के रामलीला मैदान पर आयोजित *भारत बचाओ रैली* में शिरकत के लिए जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 150 कार्यकर्ता गण आज 12 दिसंबर 19 को कर्नाटक एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी हाईकमान केंद्र की मोदी सरकार को देश की आर्थिक मंदी के लिए ज़िम्मेदार मानकर अपना यह आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान पर 14 दिसंबर को आयोजित कर रही है । जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी के साथ उनके कट्टर कट्टर समर्थकों में मोहम्मद शाज़ान, एजाज़ शेख, नज़ीर अंसारी, जलीस अंसारी, फ़रहान शाह, संदीप जाधव आदि भी कर्नाटक एक्सप्रेस से रवाना हुए। जानकारी के अनुसार नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर के नेतृत्व में 2 बस के माध्यम से कार्यकर्ता गण दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं ।