भगवानपुरा पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक संपन्न।
भगवानपुरा - (प्रदीप महाजन) :- भगवानपुरा पुलिस थाने पर 6 दिसंबर को ध्यान मे रखते हुए नगर के थाने मे शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमें नगर के सभी समाज के लोग एकत्रित हुये ।जिन्हें थाना प्रभारी श्री वरुण तिवारी, स उ नि श्री रमेश भास्करे ,साधना पूरे मैडम ने सभी को शांति बनाये रखने के निर्देश दिये ।इस दौरान ग्राम उप सरपंच प्रतिनिधि सुनील जाधव ,सुरेश महाजन , मुकेश जाधव,शिवम सोलंकी सहित
बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।