भगवानपुरा तहसील पत्रकार भवन व जिला पत्रकार मिलन समारोह कायर्क्रम आयोजित किया।
भगवानपुरा :-(प्रदीप महाजन) शुक्रवार को भगवानपुरा तहसील में तहसील पत्रकार संघ का कर्यक्रम हुआ। जिसमें पत्रकार भवन व जिला पत्रकार संघ मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक केदार डावर व जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज रघुवंशी के कर कमलों द्वारा भगवानपुरा में बस स्टैंड पर तहसील पत्रकार भवन का उदघाटन किया गया। उसके बाद रेस्ट हाउस में सभी जनप्रतिनिधियों का तहसील पत्रकर के सदस्यों के पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया ।इस दौरान शांतिलाल पाटीदार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत जायसवाल, कमल वास्कले, ध्यान सिंह वास्कले, भगवानपुरा सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल खोड़े, भगवानपुरा जनपद सदस्य कुलदीप चौहान, मालसिंह आवासे सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।वही मनोज रघुवंशी व नवरत्न जैन ने पत्रकारों पर बेवजह झूठे मुकदमे जो दर्ज किये जाते है। उन पर रोक लगाने की बात कही। वही जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि जिले की पहली तहसील है ।जहाँ जिला इकाई बनने के बाद पहला तहसील पत्रकार भवन का उद्घाटन हुआ ।वही विधायक केदार दडावर ने भवन की मरम्मत व फर्नीचर के लिए राशि देने की घोषणा भी की। वही इस दौरान जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज रघुवंशी, जिला महासचिव नवरत्न जैन, उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, तहसील अध्यक्ष संजय सोलंकी,उपाध्यक्ष रोहित मालविया, महासचिव डॉ मनोज मालविया, राहुल मालविया, प्रदीप महाजन,तिलोक मालविया, सुरेश महाजन, सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर , नितिन मालवीय , संजय मालवीय राजेश मोदी ,विनोद जयसवाल ,पवन वर्मा, मुकेश सेन ,गिरधारी मालवीय, रजाक खान , कादर खत्री, सहित जिले भर के पत्रकार बन्धु उपस्थित थे। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट