रविवार, 15 दिसंबर 2019

भू-माफिया, अपराधियों के तोड़े जाएंगे अवैध निर्माण आज नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध होगी एफआईआर

 
इन्दौर | 


 

 

 

   
             मुख्यमंत्री द्वारा भू-माफिया, माफिया, अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा सिटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त श्री एस.कृष्ण चेतन्य, श्री रजनीश कसेरा, श्री संदीप सोनी, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, समस्त उपायुक्त, समस्त भवन अधिकारी,  भवन निरीक्षक उपस्थित थे।
              बैठक में समीक्षा के दौरान बब्बु-छब्बु का जमजम चैराहे से आगे कालिका मंदिर के सामने खजराना रोड पर स्थित तीन हजार स्केयर फीट में स्थित आफिस, कादर कालोनी दरगाह के सामने स्थित तीन हजार स्केयर फीट का मकान एवं पटेल नगर खजराना में स्थित 15 हजार स्केयर फीट पर स्थित फार्म हाउस तोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में ओमप्रकाश सलूजा द्वारा जगजीत नगर में अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माणाधीन जी प्लस 3 होस्टल तोडने के निर्देश दिये गये।  शिवकुमार अग्रवाल द्वारा तुलसी नगर में अवैध निर्माण कर बनाया गया आफिस तोडने के निर्देश दिये गये।  इसके साथ ही हेमंत यादव द्वारा सियागंज में नानक चेम्बर फर्स्ट एवं सेकण्ड की रहवासियों की अनुमति के विपरित आवासीय को व्यापाज्यिक बनाकर बेचने का कृत्य, नागरिकों के साथ धोखाधडी करने पर हेमंत यादव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...