शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

भुआणा उत्सव में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पीले चावल बाँटकर दिया जाएगा निमंत्रण

















  •  





















हरदा | 


 

    13 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले भुआणा उत्सव में जिला प्रशासन द्वारा आम जनता को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप यादव ने बताया कि 6 जनवरी को आशा एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर पीले चावल बाँटकर जिलावासियों को उत्सव के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 7 जनवरी को तीनों विकासखण्डों के स्कूलों एवं काॅलेजों में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ होगी। 8 जनवरी से विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएँ प्रारम्भ हो जाएगी। 8 जनवरी को टिमरनी, 9 जनवरी को खिरकिया तथा 10 जनवरी को हरदा में खेल प्रतियोगिताएँ होगी। विकासखण्ड स्तर की विजेता टीमें 13 से 15 जनवरी तक चलने वाले मुख्य उत्सव में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने बताया कि उत्सव के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया जाएगा। गणगौर, काठी, गदली जैसे स्थानीय लोक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ होंगी। इसके अलावा संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा देश के प्रमुख लोक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ भी दी जाएगी। उन्होने बताया कि उत्सव के लिये नर्मदा घाट हंडिया पर तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गई है।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...