शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

बिजली बिलो का निराकरण कैम्प लगाकर किया जावे-प्रभारी मंत्री

















  •  




























बिजली बिलो का निराकरण कैम्प लगाकर किया जावे-प्रभारी मंत्री
जिला योजना समिति की बैठक में 9 विभागों के कार्यों की समीक्षा, श्योपुर जिले में पर्यटन की संभावना पर दिया प्रजेटेंशन
श्योपुर | 


 

 

 


   

 

   प्रदेश के पशु पालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार योजनाओं एवं विकास की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के अंतर्गत बिजली व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा रहा है। जिसमें बिजली बिलो का निराकरण कैम्प लगाकर किया जावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  
    बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल, विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी, कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, नगर पालिका के अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, वन मंडल अधिकारी श्री अभिनव यादव, कुनो श्री बृजेन्द्र श्रीवास्तव, विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी, समिति सदस्य कु. ममता गौरछिया, श्री रामचरण बैरवा, श्रीमती ममता मौर्य, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, जिला योजना अधिकारी श्री केशव गोयल एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।  
    प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि श्योपुर जिले में विधुत बिलो की समस्याओ से अवगत कराया गया है। इसलिए विधुत कंपनी के अधिकारी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कैम्प लगाकर के बिजली बिलो को सुधारने की कार्यवाही करें। जिससे विधुत उपभोक्ता निर्धारित यूनिट के अनुसार बिजली बिल चुकाने में सहायक बनेगे। उन्होने कहा कि विधुत कपनी के महाप्रबंधक/उपमहाप्रबंधक ए,बी गु्रप के अनुसार सप्ताह मे बिजली की सप्लाई उपभोक्ताओ को प्रदान करे। साथ ही शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के निर्धारित शिड्यूल के अनुसार उपभोक्ताओ को बिजली उपलब्ध करावे। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजो से नर्सो का व्यवहार ठीक नही करने की शिकायते प्राप्त हुई है। इसलिए सीएमएचओ डॉ. एआर करोरिया व्यवस्था में सुधार लाये। साथ ही नर्सो के कार्य की मॉनीटरिंग करे।
पशु पालन मंत्री श्री लाखन सिहं यादव ने कहा कि प्रथम चरण के अतंर्गत जिले में 16 गौशालाएं का निर्माण स्वीकृत किया गया है। जिनमें से दो गौशालाओ नागदा एवं बरगवा का लोकार्पण किया जा रहा है। शेष 14 गौशाला शीघ्र तैयार कराई जावे। जिनमें गौवंश को रखने की कार्यवाही की जावे। साथ ही गौशालाओं में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जावे। यह कार्य 15 दिसंबर तक होना चाहिए।
    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बैठक के प्रारंभ में अवगत कराया कि कृषि, स्वास्थ्य, विधुत कंपनी, पीएचई, नगरीय प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा विगत बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में लिए गये निर्णयो का अक्षयतः पालन कराया जावेगा। साथ ही जिले के विकास को गति देने के प्रयास निरंतर जारी रहेगे। इसी प्रकार बिजली बिलो का निराकरण कैम्प लगाकर कराया जावेगा।
    क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल, विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी, विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी, समिति सदस्य कु. ममता गौरछिया, श्री रामचरण बैरवा, श्रीमती ममता मौर्य ने जिला योजना समिति की बैठक में क्षेत्रीय समस्याओ एवं कठिनाईयो से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिहं यादव ने बैठक में स्वास्थ्य, जल संसाधन, वन, कृषि, विधुत कंपनी, पशु पालन, गौशालाओ का निर्माण की प्रगति एवं अन्य कार्य तथा जिला पंचायत और आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा की। साथ ही विभागवार निर्धारित लक्ष्यो की प्रगति एवं कार्यो का अनुमोदन किया।
बैठक में एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने श्योपुर जिले पर्यटन की संभवानाओ का प्रजेटेंशन दिया। साथ ही 11 दिसबर से 18 दिसंबर के मध्य पर्यटन सप्ताह एवं श्योपुर सीप उत्सव तथा विजयपुर कुनो क्वारी उत्सव आयोजित करने की जानकारी दी। साथ ही कार्य को स्वीकृति प्रदान की।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...