शनिवार, 14 दिसंबर 2019

बिम्ट्स की वैष्णवी कुवादे का देवी अहिल्या विष्वविद्यालय महिला फुटबाल टीम में हुआ चयन

बिम्ट्स की वैष्णवी कुवादे का देवी अहिल्या विष्वविद्यालय महिला फुटबाल टीम में हुआ चयन


 

बुरहानपुर। निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी षिक्षण संस्था प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर की बी.बी.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा वैष्णवी सुधीर कुवादे का देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर की फुटबाल टीम में चयन हुआ।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर द्वारा संभाग स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर के माता जिजाबाई शासकीय महाविद्यालय में किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्षन के आधार पर संस्था की वैष्णवी कुवादे का चयन विष्वविद्यालय की टीम में किया गया। वैष्णवी कुवादे जबलपुर में आयोजित होने वाली अर्न्तविष्वविद्यालय महिला फुटबाल प्रतियोगिता में देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वैष्णवी की सफलता पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, संस्था के प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, संतोष मावले, मिर्जा राहत बेग, हेमलाल सोलंकी, जयप्रकाष पाटील, मनिन्दरसिंग एवं अमोल काले सहित समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की और उत्साहवर्धन किया।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...