बिम्ट्स महाविद्यालय के बी.एस.सी.नर्सिंग द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) बिम्ट्स महाविद्यालय बुरहानपुर के जनसंपर्क अधिकारी मिर्ज़ा राहत बेग ने बताया कि मध्यप्रदेश आर्युविज्ञान जबलपुर द्वारा घोषित बिम्ट्स कालेज बुरहानपुर के बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा। मिर्ज़ा राहत बेग ने बताया कि महाविद्यालय में बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा महाजन ने 71.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान, अर्चना सावनेर ने 68.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं लक्ष्मी पवार ने 68.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, नर्सिंग के प्रभारी प्राचार्य शैलेन्द्र उपाध्याय, प्रिन्यु थॉमस, अर्जुन वर्मा, अश्विनी चौधरी, अनुराग मंडलोई, मयूर पाटील, अनिता सिसोदीया, मयुरी चौहान, मार्टिना जॉन्स सहित समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं दी हैं।