बिम्ट्स महाविद्यालय में ''कम्प्यूटर साक्षरता दिवस'' मनाया
बुरहानपुर। निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर में ''कम्प्यूटर साक्षरता दिवस'' पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को सायबर क्राईम सहित अनेक जानकारियों से अवगत कराया गया।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि बिम्ट्स महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों ने ''कम्प्यूटर साक्षरता दिवस'' पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पावर पाईंट प्रेजेंटेषन के माध्यम से ''सायबर क्राईम'' के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि बिम्ट्स महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों ने ''कम्प्यूटर साक्षरता दिवस'' पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पावर पाईंट प्रेजेंटेषन के माध्यम से ''सायबर क्राईम'' के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के कम्प्यूटर लैब में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के उपाध्यक्ष अनिल जैन ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, शैलेन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे। कम्प्यूटर साक्षरता के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सायबर क्राईम जैसे महत्वपूर्ण विषय पर पॉवर पाईन्ट प्रेजेंटेषन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी कि सायबर क्राईम क्या होता है? कैसे होता है? और हम इससे कैसे बच सकते है। विद्यार्थियोें ने अपनी बात को बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया और क्लाउड कम्प्यूटिंग के महत्व को भी समझाया। विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्षनी के माध्यम से भी सायबर क्राईम पर प्रकाष डाला।
इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष अनिल जैन द्वारा विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रेजंेटेषन की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा हमें कम्प्यूटर एवं इंटरनेट का उपयोग अपनी आवष्यकतानुसार और सही दिषा में ही करना चाहिए, जिससे सायबर क्राईम के चक्करों से बचा जा सकें। इस अवसर पर प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली ने विद्यार्थियों को सोषन नेटवर्किंग साईट का सावधानी पूर्वक उपयोग करने की सलाह दी तथा विद्यार्थियों को ऑनलाईन सर्विस एवं इमेल का उपयोग इस तरह से करना है कि कोई इसका गलत फायदा न उठा सके। साथ ही साइबर सिक्युरीटी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी। कम्प्यूटर विभाग के 200 से अधिक विद्यार्थी इस कार्यक्रम मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफल आयोजन पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, डॉ.जैनुद्दीन अली, डॉ.शीतल पाटीदार, हर्षल महाजन, भूषण सातोरे, शाहीना मेडम एवं अंजु पाल सहित समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।