बिम्ट्स में दो दिवसीय 'नेशनल काॅन्फ्रेस' 20 व 21 दिसंबर को
बुरहानपुर। निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट आॅफ मेड़िकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी मिर्ज़ा राहत बेग ने बताया कि महाविद्यालय के आॅडोटोरियम मेें ''मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और आत्महत्या के रोकथाम के लिए एक साथ काम करना'' विषय पर 20 व 21 दिसंबर 2019 को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में गुजरात के चितरीनी नर्सिंग काॅलेज जुनाबकरपुर से मुख्य वक्ता के रूप में नरेन्द्रकुमार शर्मा एवं श्रीमती निधी दधिच उपस्थित रहेगें। प्रथम दिवस 20 दिसंबर को मुख्य वक्ता मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और आत्महत्या रोकथाम के लिए एक साथ करना विषय पर अपने वक्तत्य देंगे। द्वितीय दिवस 21 दिसंबर को बुरहानपुर जिले के एडीएसपी महेेंद्र तारनेकर एवं श्रीमती सोमा दत्ता अपने विचार रखेगें। दो दिवसीय सम्मलेन का आयोजन राष्ट्रीय स्तर का हो रहा है। संस्था की ओर आव्हान किया गया है कि इस सम्मेलन में सहभागिता हेतु 20 दिसंबर 19 को सुबह 9ः00 बजे स्पाॅट रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। जिसका दो दिवसीय रजिस्ट्रेशन शुल्क विद्यार्थियों हेतु 600 रुपए एवं शिक्षकों के लिए 700 रुपए रहेगा, जिसमें काॅन्फ्रेस कीट, नास्ता, चाय और लंच दिया जाएगा। इसके साथ ही उक्त विषय पर कोई प्राध्यापक अपना पेपर पब्लिश करवाना चाहता है तो उसका शुल्क 800/- रूपस देय रहेगा। सम्मेलन के अंतिम दिन सहभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे।