सोमवार, 30 दिसंबर 2019

बिना बोले ही प्रवीण कर रहे हैं जागरूकता का कार्य

















  •  

























-
ग्वालियर | 


 

 

 


    मन में सेवा का जज्बा हो तो अकेला ही व्यक्ति लोगों की प्रेरणा भी बन सकता है। प्रवीण गोस्वामी ऐसे ही व्यक्ति है जो ग्वालियर में हजारों लोगों की प्रेरणा बने और उनको देखकर शहर विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। प्रवीण गोस्वामी सिविल इंजीनियर है और इंटीरियर कंसल्टेंट का कार्य करते हैं। लेकिन शहर में स्वच्छता, ट्रेफिक नियम, मतदान, रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित  भी करते हैं।
    प्रवीण गोस्वामी के घर के पास बने पार्क में गंदगी देख प्रवीण के मन में विचार आया कि क्यों ना इस पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए मुझे प्रयास करना चाहिए। पहले लोगों को समझाया इस पार्क में गंदगी ना करे, कचरा पार्क के गेट पर ना डाले परंतु लोगों ने उसकी बात को अनसुना कर दिया। प्रवीण गोस्वामी ने प्रण किया कि किसी को कुछ बोलना नही है सिर्फ एक बैनर पर स्वच्छता का संदेश लिख कर खडे रहना है। उसके बाद प्रवीण पार्क के गेट पर रात में 9 से 12 बजे तक और सुबह 4 बजे से 7 बजे तक स्वच्छता का संदेश लेकर खडे होने लगे। अब उस पार्क के कचरा ठिया पूरी तरह बंध हो गया और कचरा कॉलोनीवासी कचरा गाडी में डालने लगे और पार्क को भी साफ व स्वच्छ रखा जाने लगा है।
    शहर में आये दिन हो रही एक्सीडेंट की घटनाओ को लेकर प्रवीण के मन में विचार आया कि लोगों को हेलमेट के लिए किस प्रकार जागरूक करें कि वह हेलमेट लगाने लगें तथा ट्रेफिक के नियम भी पालन करें। राजमाता चौराहे पर प्रवीण गोस्वामी एक बैनर पर ट्रैफिक नियम के पालन का संदेश लिख कर लगातार एक वर्ष तक सायं के समय 3-3 घण्टे खडे रहते थे तथा लोगों से अपील करते कि आप ट्रेफिक नियमों का पालन करें यह जान बहुत कीमती है। उनको देखकर ट्रैफिक सिग्नलों पर तैनात पुलिस कर्मियों को राहत मिलती है कि कोई सहयोगी उनकी मदद करने आ गया है। उनका अनुरोध इतना शालीन होता है कि आमतौर पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालक भी ट्रेफिक के प्रति सजग दिखाई देते हैं।  







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...