बोहरा समाजजनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अपने धर्मगुरुओं का जन्मदिन
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) अंजुमन ज़कवी जमाअत कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता मुल्ला तफ़ज़्ज़ूल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि दाउदी बोहरा समाजजनों द्वारा आज अपने 52 वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना बुरहानुद्दीन साहब एवं 53 वें धर्मगुरु डॉ.सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब के जन्मदिन के अवसर पर शहर आमिल अली असगर भाई कोठावाला की अनुमति से शेख सैफ़ुद्दीन मन्नान की अध्यक्षता में एक जुलूस समाजजनों की पूरानी परंपरानुसार सुबह 8:30 बजे स्थानीय न्यू नज़मी मस्जिद, बोहरा जमाअत खाना,दाउदपुरा से शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया ।
नन्हे मुंन्हे बच्चों ने बग्गियों में बैठ कर जुलूस के साथ निकले । साथ ही घोड़े बग्गियां, स्काउड बैंड की धुन पर रोशन चौक ,इकबाल चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक,फौवारा चौक होते हुए ज़कवी हवेली अंडा बाजार में समाप्त हुआ।
जुलूस में दरगाह ए हकीमी के प्रबंधक शेख जूज़र भाई पटनावाला, शेख शब्बीर भाई भोपालवाला, शेख मोइज़ भाई पंपवाला,मुल्ला मुर्तुज़ा मन्नान,शेख सैफ़ुद्दीन मन्नान,शेख डॉ. अल्ताफ़ जावीद,शेख शाकिर लुकमान जी,हुजेफ़ा अंडे वाला,मुल्ला हसन तक़ी,आमिर भाई सीमेन्ट वाला,परवेज़ खान बहादुर, शकील खान बहादुर सहित समाजजनों ने इस में शिरकत की।