बोरबन तालाब नहर से लगभग 360 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी और लिफ्ट से 225 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी
बुरहानपुर- बोरबन सिंचाई तालाब योजना का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है 5 करोड़ 33 लाख रुपए के अनुबंध की राशि है वर्ष 2019 में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया इसमें की 94 हेक्टेयर जमीन डूब में गई है तालाब की दीवार की लंबाई 1800 मीटर है तालाब में जीवित जल क्षमता 2.71 मिलियन क्यूबिक मीटर है
तालाब से बालापाट चौखण्डा पिपरी बोरबन सहित महाराष्ट्र के गांव में किसानों को इसका लाभ मिलेगा तालाब से निकलने वाली नहर की लंबाई 2.08 किलोमीटर है जिससे लगभग 360 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी और लिफ्ट से 225 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी इससे क्षेत्र में गेहूं, चना, गन्ना जैसी फसलों का रकबा बढ़ेगा।
निर्माण के बाद पहली ही बारिश में तालाब लबालब भर गया
तालाब निर्माण में मुआवजे को लेकर रुकावटे भी आई किसानों का हंगामें की वजह से कई दिनों तक काम बंद रहा फिर भी ठेकेदार द्वारा इस कार्य को बड़ी फुर्ती से किया जा रहा है चौखण्डा के पास बने इस तालाब में किसान रामसिंह मोतीराम, जगन्नाथ हरी, सुभद्रा बाई बलिराम, जितेंद्र बोन्दर, बेटी बाई हीराजी, बलिराम भोलूजी सहित अन्य किसानों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में यह जो तालाब का निर्माण हो रहा है इसमें किसानों को बहुत फायदा मिलेगा सिंचाई के अभाव में अभी तक गेहूं चना का रकबा कम होता था या कई किसान ऐसे हैं जो सिर्फ बारिश के मौसम की ही फसल ले पाते थे लेकिन अब बारिश की बाद में भी तूअर और कपास जैसी फसलों में पानी की आवश्यकता पड़ती थी जिसकी पूर्ति नहर से हो जाएगी इसके अलावा नहर से पानी चालू होने के बाद किसानों का बिजली के बिल का झंझट मोटर पंप पाइप का खर्चा डीजल इंजन और इंधन का खर्च भी बच जाएगा अभी वर्तमान में स्थाई कनेक्शन के लिए 5 हॉर्स पावर की मोटर के 6 माह का बिल लगभग ₹10000 और 10 हॉर्स पावर की मोटर का 6 माह का बिल लगभग ₹19000 होता है लेकिन अब हजारों रुपए का किसान का फायदा होगा और पर्याप्त मात्रा में फसलों को पानी मिल सकेगा जिससे पैदावार अच्छी होगी।
किसानों ने बताया कि क्षेत्र में आसपास और भी कई जगह तालाब बने हुए हैं उनकी गुणवत्ता अगर देखी जाए तो निर्माण के बाद एक या दो सीजन में नहर टूट गई है तो कहीं किसी तालाब की दीवाल का हिस्सा ढह गया है लेकिन अभी जो निर्माण कार्य चल रहा है इसमें विभाग के इंजीनियर अच्छी गुणवत्ता का काम करवा रहे हैं नहरो की दीवार की मोटाई भी अच्छी दिख रही है निर्माण कार्य में नहर की खुदाई के बाद में मुरूम की भर्ती करवा कर उसकी दवाई की हुई है और कंक्रीट का कार्य करने के पहले नहर में प्लास्टिक भी बिछाया जा रहा है गुणवत्ता को देखकर लगता है की कई सालों तक नहर का लाभ ले सकते हैं
जलसंसाधन विभाग के सब इंजीनियर नितिन पारासर ने बताया मैं कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करता हूं और जहां भी मुझे निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री या गतिविधि घटियापन दिखता है तो मैं तुरंत ही उस पर कार्यवाही कर देता हूं तालाब के निर्माण के लिए 5 करोड़ 37 लाख रूपय का अनुबंध हुआ है जिस में तालाब का निर्माण एवं नहर का निर्माण होना है
तालाब निर्माण पूर्ण हो चुका है अब नहर का निर्माण कार्य चल रहा है नहर की लंबाई 2.08 किलोमीटर है और नहर की दीवारें जो कंक्रीट से बनाई जा रही है उसकी मोटाई 60 mm की है अगले 1 से डेढ़ माह में हम नहर का निर्माण पूरा कर टेस्टिंग कर लेंगे और किसानों को गेहूं और चने में सिंचाई करने के लिए पर्याप्त पानी देंगे मैं खुद यहां खड़े रहकर काम देख रहा हूं ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा हो और क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिले।