बुधवार, 18 दिसंबर 2019

ब्रेकिंग न्यूज़,, खबर की खबर,, सार्वजनिक जमीन पर पहले भी पट्टा हो चुका है निरस्त दोबारा फिर विभाग ने रसूखदार को पट्टा किया आवंटित भारी भ्रष्टाचार का अंदेशा***


 


बडवाह- ओम्कारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी से 10 किलोमीटर दूर बांध के डूब प्रभावितों के लिए बनाए गए पुनर्वास स्थल इन पुन भोगावा मे भारी भ्रष्टाचार के चलते सड़को का घटिया निर्माण जगह-जगह बंद पड़ी विद्युत की डीपीया मनमाने तरीके से प्रवासी लोग अपने तार डालकर घरों तक लाइट ले जाने को मजबूर वही सार्वजनिक स्थल पर बने हुए कुऐ का क्षेत्रवासियों के द्वारा पानियों उपयोग कर अपनी दिनचर्या में लाया जाता है लेकिन एन एच डीसी के सहयोगी विभाग आर एंड आर विभाग के कर्मचारियों से सांठगांठ कर कुएं वाली जमीन पर पट्टा आवंटित कराने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया
*पुनर्वास स्थल के सैकड़ों लोग खंडवा जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल को शिकायत करने पर अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया



जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश पर पट्टे की फाइल मंगवाई गई लेकिन आर एंड आर विभाग के कर्मचारी टालमटोल करते हुए फाइल नहीं मिलने का बहाना लेकर 2 दिन की मोहलत मांगने में कामयाब हो गए ।वही तत्काल कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल ने पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े को दूरभाष पर पुनर्वास स्थल की शिकायत के संबंध में जांच कर सख्त कार्रवाई करने की निर्देश दिए ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुनर्वास स्थल बसे हुए को 13 वर्ष हो चुके हैं पहले भी आर एंड विभाग के कर्मचारियों ने पट्टा आवंटित कर दिया गया था लेकिन पुनर्वास स्थल के लोगों की शिकायत के बाद उसे निरस्त कर दिया गया लेकिन फिर उसी स्थल पर बड़ी रसूख रखने वाली खरगोन सरकारी ऑफिस में पदस्थ महिला अधिकारी ने दबाव बनाकर पट्टा हासिल कर लिया अब देखना यह होगा कि विभाग की इस गलती का नतीजा कौन भुगता है या फिर निष्पक्ष जांच कर पट्टा निरस्त कर रसूखदार पट्टा हथियाने वाले पर कार्रवाई होती है या नहीं यह सब बातें भविष्य के गर्त में अधिकारियों की जांच पर निर्भर करता है इन पुनभोगावा पुनर्वास स्थल के सैकड़ों लोगों के साथ पुनासा जनपद अध्यक्ष पति जवाहरी के सहित सभी ने जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...