बुधवार, 11 दिसंबर 2019

ब्रेकिंग न्यूज़  ✍✍  शासन को लगा रहे लाखों करोड़ों रुपए का चूना उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें बंद है

ब्रेकिंग न्यूज़  ✍✍ 
शासन को लगा रहे लाखों करोड़ों रुपए का चूना उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें बंद है



 नाव से  बालू रेत निकालने का काम धड़ल्ले से जारी है


   खनिज  अधिकारी से लेकर सारे अधिकारी अपनी आंख  मुद्दे बैठे हुए हैं


ग्राम कटार में नर्मदा के तट पर माफियाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है 


गांव के कुछ दबंग लोग हैं जो डंके की चोट पर कर रहे अवैध उत्खनन


 बड़वाह-  खंडवा और खरगोन जिले में भारी फल-फूल रहा है रेत माफियाओं का अवैध कारोबार चांदी काट रहे रेत माफिया
मोरटक्का से लगे ग्राम खेड़ी घाट बिलोरा बुजुर्ग ग्राम कटार मैं इन स्थानों पर भारी पैमाने पर अवैध उत्खनन  का खेल काफी समय से चल रहा है। जब माफियाओं के अवैध वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं तो मुखबीर जगह-जगह लगे रहता है मोबाइल लेकर दिन रात भारी पैमाने पर इंदौर खंडवा मार्ग से ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर मैं बालू रेत भरकर अपने स्थानों पर ले जाकर ऊंचे दामों में बेच रहा है ।


ओमकारेश्वर जाने वाले मार्ग से भी माफियाओं के वाहन दिन रात दौड़ रहा है बालू रेत भरकर। जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है सिर्फ खानापूर्ति में लगे हुए हैं अधिकारी जिसमें स्पष्ट नजर आता है कि तू चोर में सिपाई का खेल खुलेआम चल रहा है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...