रविवार, 29 दिसंबर 2019

बुरहानपुर जिले में मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर देना बैंक से लाखों रूपये निकालने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


बुरहानपुर- जिले में फर्जी दस्तावेजों से लोन निकाल कर लाखों रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अजीत जैन पिता छोटेलाल जैन ने कुछ दिवस पूर्व थाने में शिकायत की थी कि उसके पिता स्वर्गीय छोटेलाल गजमल जैन की ग्राम दौलतपुरा  स्थित कृषि भूमि को बंधक रखकर देना बैंक शाहपुर से ₹950,000 कृषि ऋण प्राप्त कर लिया था। जिसकी जांच में पाया गया कि छोटेलाल पिता गजमल चौधरी  रूम सिंह पिता अन सिंह ठाकुर बताकर फर्जी ऋण  पुस्तिकाओं का उपयोग कर सुंदरलाल नाम बताने वाले व्यक्ति के साथ मिल कर देना बैंक शाखा शाहपुर से फर्जी छोटेलाल द्वारा 945,000 रूपये तथा फर्जी रूम सिंह के द्वारा ₹529000 की धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी तरीके से बनाए गए दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त कर लिया था जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर शाहपुर थाने द्वारा फर्जी छोटेलाल, रूमसिग व सुंदरलाल नाम बताने वाले आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 419 ,420, 404, 120 बी 34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर जो मोबाइल नंबर उपयोग हुए थे उन नंबरों के आधार पर यह पता लगाया कि इनकी किन किन से से बात हो रही है तब पता चला कि इन नंबरों से बुरहानपुर के सुंदर नगर में रहने वाले सुभाष चौहान एवं खंडवा का रहने वाला नहीं मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद के द्वारा अन्य दो फर्जी नाम वाले व्यक्तियों के साथ मिलकर अपराध घटित किया है। तब कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सभी साक्ष्यों को ईकट्टा किया गया तो यह पाया गया कि बच मृत व्यक्ति के नाम पर मध्य प्रदेश के देवास  के आदिवासी जिनके आधार कार्ड नहीं बने थे उनको बुला कर मृत व्यक्ति के आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड आदि बनाए गए। जिनके असली नाम मुनेश उर्फ़ मनीष पिता हजारी भील निवासी  थाना काटा फोड़ जिला देवास दूसरा शंकर पिता छन्नूलाल कोरकू निवासी डोमरी थाना छिपाबड हरदा के थे इनके द्वारा बैंक में ले जाकर फर्जी तरीके से 14 लाख 74 000 रुपये का  लोन ले लिया।
उक्त कार्रवाई में शाहपुर थाना निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक राधेश्याम पवार, उपनिरीक्षक कमलेश यादव, उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र राजपूत, प्रधान आरक्षक विजय पाटिल, प्र आरक्षक रोहित यादव, साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र बागुल , प्रधान आरक्षक राजेश पाटिल, प्रधान आरक्षक जियालाल, प्रधान आरक्षक किशोर महाजन, प्रधान आरक्षक मनोहर गन्नोरे, प्रधान आरक्षक किरण कोचूरे, आरक्षक भरत देशमुख, चालक आरक्षक पवन दंडोतिया, आरक्षक विनोद साल्वे, आरक्षक प्रमोद चौधरी, आरक्षक प्रताप तोमर, सायबर आरक्षक दुर्गेश, आरक्षक रेवाराम पवार, आरक्षक सुनील महाजन, आरक्षक मनीष यादव, आरक्षक संतोष चौहान, आरक्षक गगन, आरक्षक दारा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...