बुरहानपुर - मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में माफियाओं के अवैध कारनामों को उजागर करते हुए उन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रशासन द्वारा प्रदेश के बड़े महानगरों में इसे मूर्त रूप दे दिया गया है किंतु बुरहानपुर में अभी तक किसी माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बुरहानपुर में खनिज माफिया, भू माफिया, शराब माफिया सक्रिय है। इन माफियाओं ने धीरे-धीरे करके
लाखों करोड़ों की संपत्ति बना ली है। यदि इनकी आयकर विभाग द्वारा जांच की जाए तो कई राज और लाखों की अवैध संपतिया उजागर हो सकती हैं। कई माफियाओं को राजनीतिक आकाओं का संरक्षण प्राप्त है। जिन लोगों की पहले औकात साइकिल खरीदने की नहीं थी आज वह लाखों के फोर व्हीलर गाड़ियों में घूमते नजर आ रहे हैं। कई भू माफियाओं ने खेतों की कृषि भूमि सस्ते में खरीदकर बड़ी-बड़ी कालोनिया काट कर बेच दी है ।आज वहां रहने वाले निवासी मूलभूत आवश्यकताओं को तरस रहे हैं फिर भी शासन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है। वही खनिज माफियाओं ने रेती गिट्टी मुरूम के सहारे 10 ट्रेक्टर ट्राली खरीदी है और अब वह नौकरों के सहारे लाखों रुपए के खनिज सप्लाई कर रहे हैं। कई ठेकेदार खनिजों की खदानों पर कब्जा करके बैठे है। शराब माफियाओं ने भी अवैध शराब बिक्री से लाखों करोड़ों कमा कर बड़े ठेकेदार बन गए हैं। कई जनप्रतिनिधि भी सत्तासीन के पहले मध्यम वर्ग के परिवार से आते थे लेकिन सत्ता में पदस्थ होने के पश्चात आज उनके लाखों करोड़ों के वारे न्यारे हो रहे हैं। इतना लाखों रुपया कहां से आया इसकी यदि प्रशासन जांच करें तो कई जनप्रतिनिधि भी माफियाओं के दायरे में आ सकते हैं। कई लोगों ने लाखों की दुकानें खरीदी बिक्री की है लेकिन इनके पास इतना लाखों रुपया आया कहां से कभी आयकर विभाग द्वारा इसकी जांच नहीं की गई। कुल मिलाकर प्रशासन एवं राजनीतिक संरक्षण के चलते कई लोग रंक से राजा बन गए हैं। लेकिन इन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यदि इनकी सूक्ष्मता से जांच की जाए तो लाखों करोड़ों की अवैध संपत्तियां उजागर हो सकती है।
सोमवार, 16 दिसंबर 2019
बुरहानपुर के माफियाओं पर कब होगी कार्रवाई ? यहाँ भी सक्रिय है भू माफिया, खनिज माफिया और शराब माफिया। जाँच में लाखों की अवैध संपतिया हो सकती है उजागर
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...