बुरहानपुर में नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को
बुरहानपुर 4 दिसम्बर, 2019 - जिले में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 14 दिसम्बर, 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगर दण्डाधिकारी, आयुक्त नगर पालिका, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपायुक्त सहकारी संस्थाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, अधीक्षक यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण लि. सीएमओ नेपानगर व बुरहानपुर सहित समस्त विभाग प्रमुख को नेशनल लोक अदालत के संबंध में निर्देशित किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण करवाये जाने हेतु हर संभव प्रयास करना सुनिश्चित करें।