बुरहानपुर सहित मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
भोपाल- कल रात्रि से लेकर बुरहानपुर सहित मध्य प्रदेश राज्य में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है आज दिन भर से आसमान पर बादल छाए हुए हैं जिसके लिए जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान पर दो स्थानों पर बने चक्रवात के कारण गुरुवार को प्रदेश के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवा चलने के साथ प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई. शाम के वक्त राजधानी में करीब 15 मिनट में 11.8 मिमी. (1 सेमी.) बारिश हुई. इस दौरान अयोध्या नगर क्षेत्र में ओले भी गिरे. इसी तरह खजुराहो में 27.0, सतना में 18, नौगांव में 7, जबलपुर में 4.2, ग्वालियर में 4.0 और सागर में 0.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन तक मौसम इसी तरह बना रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. उसके प्रभाव से राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व क्षेत्र पर अलग-अलग प्रेरक चक्रवात बने हुए हैं. इससे हवाओं का रुख दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी हो गया है.
वातावरण में नमी आने बढ़ने से मप्र के मौसम का मिजाज बदल गया. इससे ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग में और नीमच, मंदसौर, आगर जिले में बारिश हुई. शुक्ला के मुताबिक इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका बनी हुई है. राजस्थान पर बने सिस्टम के कारण शुक्रवार-शनिवार को भी मौसम साफ होने की संभावना कम ही है. 15 दिसंबर से मौसम साफ होने पर वातावरण में ठंड बढ़ने के आसार हैं.।