बुरहानपुर से गिरफ्तार इंडियन मुजाहिद्दीन के सक्रिय आतंकी अजीज को टांजिस्ट रिमांड पर भेजा गया।
बुरहानपुर- जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के सक्रिय आरोपी अजीज पिता मोहम्मद अकरम, उम्र 40 वर्ष, निवासी हुसैन मार्ग, बुरहानपुर को एटीएस खंडवा द्वारा दिन गुरूवार दोपहर को पाला बाजार से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी अजीज अकरम की तलाश महाराष्ट्र एटीएस को थी, आरोपी पर एटीएस थाना, मुम्बई पर अप.क्र. 4/2006, धारा 10, 13विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज है। उक्त आरोपी विगत 13 वर्ष से फरार था तथा मुम्बई एटीएस को उसकी तलाश थी। एटीएस इकाई खण्डवा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,बुरहानपुर के न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड हेतु निवेदन किया गया था जहां से न्यायालय द्वारा उसे दिनांक 16.12.2019 तक का ट्रांजिट रिमांड दिया गया। मुम्बई एटीएस द्वारा दिनांक 16.12.2019 तक आरोपी को मुम्बई के न्यायालय में प्रस्तुत करना होगा।