बुरहानपुर से इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी गिरफ्तार, मुंबई बम धमाके में था शामिल! 13 साल से था फरार
- खंडवा एटीएस की कार्यवाई, बुरहानपुर कोर्ट में पेश कर इंदौर भेजा
- साल 2006 में मुंबई ट्रेन धमाकों में था आतंकी अजीज पिता मोहम्मद अकरम शामिल
- मुंबई में दर्ज है 2006 में एफआईआर, महाराष्ट एटीएस को सौपेंगी एमपी एटीएस
भोपाल/बुरहानपुर। प्रतिबंधित संगठन आईएम (इंडियन मुजाहिद्दीन) मुंबई मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी अजीज पिता मोहम्मद अकरम (40) निवासी वार्ड नंबर 29 जाकिर हुसैन मार्ग, बुरहानपुर को मध्य प्रदेश की एटीएस इकाई खंडवा ने गुरुवार दोपहर बुरहानपुर के पाला बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। हालांकि स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के बाद सूचना दी गई।
आरोपी अजीज अकरम की तलाश महाराष्ट्र की एटीएस को थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना एटीएस मुंबई के अपराध नंबर 4/2006 के तहत धारा 10, 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज है। उक्त मामले में आरोपी 13 साल से फरार चल रहा था। मुंबई एटीएस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। सूत्रों के मुताबिक मंुबई बम धमाकों में आतंकी शामिल था। फंडिंग मुहैया कराने यानी स्लीपर सेल का सदस्य था अजीज अकरम।
मुंबई बम धमाकों में स्लीपर सेल में था आतंकी!
एटीएस की खंडवा इकाई ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया और मुंबई एटीएस को सूचना दी। फिलहाल आरोपी को इंदौर ले जाया गया है, यहां से उसे मुंबई एटीएस की टीम ले जाएगी आरोपी पर क्या मामला है, इस संबंध में एटीएस के अधिकारी खुलकर बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन आरोपी अजीज अकरम प्रतिबंधित संगठन आईएम से पूर्व में लंबे समय से जुड़ा होने की बात सामने आई है। आरोपी बुरहानपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था। पुलिस मुख्यालय भोपाल में आरोपी की गिरफ्तारी संबंध में प्रेस नोट भी जारी किया है।
साभार एमपी हिंदी न्यूज़ डॉट कॉम