बुुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड के इन ग्रामों में लगेगा जनमित्र शिविर
बुरहानपुर - जनमित्र शिविर आज 4 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बुरहानपुर जनपद पंचायत के ग्राम हरदा, धौण्ड, खामला जैनाबाद तथा दापोरा और भावसा में आयोजित किये जायेगें। इसी दिवस खकनार जनपद पंचायत के ग्राम निमंदड़, लोखंडिया, मांजरोदखुर्द, साजनी, अमुल्लाकलां, रहमानपुरा और डवालीखुर्द में जनमित्र शिविर आयोजित होगे।
जनमित्र शिविर के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल ने पंचायत स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त शिविरों में ग्रामीणजनों द्वारा बताई जा रही अपनी समस्याएँ को सुनेगे तथा उनका यथासंभव निराकरण करवाना सुनिश्चित करें।