मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

बुुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड के इन ग्रामों में लगेगा   जनमित्र शिविर

बुुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड के इन ग्रामों में लगेगा   जनमित्र शिविर


 


बुरहानपुर - जनमित्र शिविर आज 4 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बुरहानपुर जनपद पंचायत के ग्राम हरदा, धौण्ड, खामला जैनाबाद तथा दापोरा और भावसा में आयोजित किये जायेगें। इसी दिवस खकनार जनपद पंचायत के ग्राम निमंदड़, लोखंडिया, मांजरोदखुर्द, साजनी, अमुल्लाकलां, रहमानपुरा और डवालीखुर्द में जनमित्र शिविर आयोजित होगे।
जनमित्र शिविर के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल ने पंचायत स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त शिविरों में ग्रामीणजनों द्वारा बताई जा रही अपनी समस्याएँ को सुनेगे तथा उनका यथासंभव निराकरण करवाना सुनिश्चित करें।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...