CAB पर होगा देश व्यापी जागरूकता अभियान - प्रकाशपुंज पाण्डेय
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजनीतिक विश्लेषक प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लिया। यह संगोष्ठी नागरिकता संशोधन बिल पर आहूत हुई थी जिसका आयोजन नागपुर के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले असद खान और उनके सहयोग राजीव यंगड़ व उनकी टीम द्वारा सदर, नागपुर में किया गया था। असद खान और प्रकाशपुंज पांडेय कॉलेज के दिनों से मित्र हैं।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने बताया कि वे स्वयं और असद खान कालेज के शुरुआती दिनों से ही सामाजिक मुद्दों पर बेहद संजीदगी से सजग रहते थे। नागरिकता संशोधन बिल पर आहूत इस संगोष्ठी में भाग लेने के रायपुर से मजदूर नेता अजय शर्मा ने भी शिरकत की थी। इस अवसर पर प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार जनता के मुख्य मुद्दों को छोड़कर जनता को उलझाए रखने के लिए हर 6 महीनों में कुछ न कुछ नए बिल लाकर या नए शगूफे छोड़ती रहती है।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने बताया कि इस आयोजन के बाद यह फैसला लिया गया है कि नागरिकता संशोधन बिल पर देश में हो रहे दंगों के खिलाफ़ उनकी पूरी टीम असद खान, अजय शर्मा और राजीव यंगड़ के साथ देश में जागरूकता पैदा करने और आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे और देश के हर हिस्से में मौजूद लोगों के साथ जन जागरुकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए वे जल्द ही महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
*प्रकाशपुन्ज पाण्डेय, राजनीतिक विश्लेषक, रायपुर*
7987394898, 9111777044