चन्द्र गोपाल सोनी बने समिति अध्यक्ष
हरदा । स्थानीय गुप्तेश्वर मंदिर सार्वजनिक न्यास बैरागढ़ हरदा अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्र गोपाल जी सोनी को पुनः सर्वसम्मति से चुना गया है । उन्हें पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर रविशंकर सराफ अशोक राठौर सुनील अग्रवाल गोविंद प्रसाद सोनी दिपक सोनी संजय पटेल सुभाष चन्द्रवंशी बल्लभ तोषनीवाल मुईन अख्तर खान सहित सामाजिक जनों ने बधाई देते हुए कहा कि सोनी के पुनः अध्यक्ष चुने जाने से मंदिर परिसर का सर्वांगीण विकास होगा ।ज्ञात हो कि पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंन्द्रवंशी ने अपने पद से इस्तीफा सौप दिया था तभी से यह पद खाली रहा ।
हरदा से मुईन अख्तर खान