आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित मनावर में स्थित उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में जय बिरसामुण्डा निःशुल्क कोचिंग क्लास में क्षेत्रीय विधायक डा. हीरालाल अलावा, धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ, बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष कुमार वर्मा ने बुधवार को मॉ सरस्वती का पूजन कर तथा क्रांतिवीर बिरसामुण्डा का माल्यार्पण कर मार्गदर्शन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
क्षेत्रीय विधायक डा. अलावा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि धार तथा बड़वानी के कलेक्टरों से प्रेरणा लेकर संघ लोक सेवा आयोग, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करे। डा. अलावा ने आगे कहा कि कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ से आग्रह कर यह कोचिंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विद्यार्थियों के लिए एक लायब्रेरी की भी व्यवस्था के लिए प्रयास किया जावेंगा। जिससे इस लायब्रेरी का उपयोग कर विद्यार्थी आगे बढ़ सके। डा. अलावा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे इन अधिकारियों के अनुभव का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने विधायक डा. अलावा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से 27 नवम्बर 2019 को यह कोचिंग सेन्टर स्थापित किया गया हैं। प्रतिस्पर्धा के इस युग में प्रतिस्पर्धाएं बहुत अधिक बढ़ गई हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं को बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नही हो जाते, तब तक अपना प्रयास सतत जारी रखे। चाहें जितनी भी कठिनाईयॉं आएं उन कठिनाईयों का डट के सामना करें। वे असफलता से कभी नही निराश हो। हम अपने विद्यार्थी जीवन में सीनियर विद्यार्थियों से मार्गदर्शन लेते थे। छात्र-छात्राएं अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर अध्ययन करे, तभी वे परीक्षा में सफल हो पाऐंगे। श्री बनोठ ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे स्वयं नोट्स तैयार करें और नोट्स के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करें। साथ ही हार्ड वर्क्स व टाईम मेनेजमेंट के साथ अध्ययन करें तथा अनसाल्ड पेपरों को भी देंखे। वे एक समाचार पत्र और टीवी में एक चैनल ही देखे। जिससे ताजी खबरे प्राप्त हो सके। परीक्षा की तैयारी के लिए एक ही लेखक की पुस्तक का अध्ययन करें। पॉंच लेखकों की पुस्तकें पढ़ने के बजाय एक ही पुस्तक पॉंच बार पढ़ेंगे तो अच्छासा याद हो जाऐंगा।
बड़वानी जिले के कलेक्टर श्री अमित तोमर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ लोक सेवा आयोग, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का पेटर्न में पहले की अपेक्षा बहुत अधिक परिवर्तन आया हैं। 11 साल पहले पेटर्न अलग था। किसी भी चीज में सफल होने के लिए परिश्रम करना आवश्यक होता हैं और निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता होती हैं। पाठ्यक्रम के अनुसार योजनाबद्ध ढंग से अध्ययन करें ताकि सफलता हासिल हो सकें। इस वर्ष मध्यप्रदेश लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को होने जा रही हैं। इस परीक्षा में छात्र-छात्राएं पूरी तैयारी के साथ बैठे। ताजी खबरों, राष्ट्रीय-अर्न्तराष्ट्रीय घटनाक्रमों तथा हर क्षेत्र की जानकारी रखें तो सफलता आसानी से मिलेंगी। श्री तोमर ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तथ्यात्मक प्रश्न नहीं पूछे जाते है, जबकि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तथ्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं। श्री तोमर ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से कहा कि वे हीनभावना अपने दिमाग में कभी न रखें और तन्मयता से तथा योजनाबद्ध ढंग से तैयारी करें। आपस में गु्रप बनाकर आपस में विचार-विमर्ष करे। जिससे जवाब देने में हिम्मत बढ़ेंगी। श्री तोमर ने अवगत कराया कि मैंने डिण्डोरी में एक छोटी सी कोचिंग क्लास शुरू की थी। जिसमें मैं तथा टीचर भी छात्र-छात्राओं को पढ़ाते थे। श्री तोमर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह बुहत अच्छा अवसर हैं। वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि दो तरह के बच्चे होते है। एक तो वह जो माता-पिता दबाव डालकर तैयारी के लिए बाहर भेजते हैं और दूसरे वह होते हैं जो स्वयं की इच्छा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर जाते हैं। स्वयं की इच्छा से बाहर जाने वाले विद्यार्थी शत-प्रतिशत सफल हो जाते है। प्रतिस्पर्धा किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि स्वयं से प्रतिस्पर्धा हैं। श्री सिंह ने इस अवसर पर अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव सांझा किया और पढ़ने तथा तैयारी करने के तरीकों से भी अवगत कराया। इन अतिथियों ने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 8 छात्र-छात्राओं को मेडल व शिल्ड प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज दुबे ने किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार श्री सी.एस. धार्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम.एल. काग, नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार, शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।