शनिवार, 7 दिसंबर 2019

छात्राओ के लिए एक लाख की लागत से बनेगा मल्टीपरपज हाल,विधायक ने किया भूमि पूजन 

छात्राओ के लिए एक लाख की लागत से बनेगा मल्टीपरपज हाल,विधायक ने किया भूमि पूजन 


गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए निर्माण,नही तो एक लेटर चलेगा और आपका सारा सिस्टम सामने आ जाएगा ...विधायक सचिन बिरला 
बड़वाह...खिलाड़ियों को एक ही छत के नीचे कई खेल सुविधा देने की लिए शासकीय कन्या उमावि परिसर में एक करोड़  से मल्टीपरपज हाल का निर्माण होगा|शुक्रवार को लोकप्रिय विधायक सचिन बिरला ने भूमि पूजन किया|उन्होंने कहा कि यह स्कुल परिसर बेटियों है,खेल गतिविधियों,शासकीय कार्यक्रम,इंडोर गेम अन्य कार्य्रकम जो स्कुल परिसर में होना चाहिए,इसके लिए प्रदेश की सरकार ने एक करोड़ रूपये निर्माण के लिए भेजे है,पीआईयु के अधिकारी व ठेकेदार को कहा यह हाल का निर्माण गुणवतापूर्ण होना चाहिए,अन्यथा एक लेटर चलेगा,और आपका सारा सिस्टम सामने आ जाएगा|आप यह न छोटे ही हमे कोई नही देख रहा है|अच्छा निर्माण करे जिससे यह बिल्डिंग 25 शाल तक हमे देखते बने|सर्वप्रथम सभी अतिथियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया|इस दौरान व्याख्याता नगेन्द्र जोशी ने स्वागत भाषण दिया|शिक्षक परेस विजयवर्गीय ने स्कुल परिसर में निर्माण हो रहे हाल के पास गंदे पानी आ रहे है,इससे छात्राओं को बदबू आती है|नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय ने तुरंत चिट्ठी लिखकर विधायक को दस दिन के अंदर नाली के निर्माण कर बात कही|विधायक बिरला ने तुरंत उसे चिट्ठी को पड़ कर छात्राओ को कहा कि यहाँ नपा के अध्यक्ष 10 दिनों में गंदे पानी समस्या को हल करवा देगे|विधायक ने छात्राओ को यह भी कहा कि यदि 10 दिनों में गंदे पानी की समस्या हल नही हुई तो आप नगर पालिका अध्यक्ष के घर का घेराव करना.में आपके साथ हु|इस दौरान विधायक ने छात्राओ को सुरक्षा के बारे में भी बताया|वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह भाटिया,शासकीय महाविध्यालय जनभागीदारी के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,बाबूलाल जैन,निलेश रोकडिया, कृष्णगोपाल दांगी,संजय गुप्ता अशोक जैन,सोहन शाह,अनिल राय,डोंगर सिंह खंडाला मंचासीन थे|इस दौरान एसडीओपी शेलेन्द्र श्रीवास्तव,थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन,संस्था प्राचार्य हंसा कानुडे,व्याख्याता नगेन्द्र जोशी,डीएस चौहान सहित विद्यार्थी व अन्य मोजूद थे| 
यहाँ भी हुआ भूमि पूजन---विधायक सचिन बिरला ने बावड़ीखेडा,सुलगांव पलासिया,लखन पूरा में भी भूमि पूजन किया|बावड़ीखेडा में पांच लाख की लागत के मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया|इस दौरान सरपंच विनोद मंडलोई,उप सरपंच बसंत वालबंशी सहित ग्रामीण मोजूद थे|इसके बाद रावत पलासिय में साढ़े 13 लाख के स्कुल भवन का लोकाप्रण किया|लखन पूरा में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया| ग्राम सुलगांव के भावसिंग पूरा में सामुदायिक भवन भूमि पूजन किया|
--


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...