दादा दरबार मे धूमधाम से मनाया बड़े दादाजी का जन्मोत्सव,,,,
बड़वाह - मध्यप्रदेश के बडवाह में नावघाटखेड़ी स्थित दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 बड़े दादाजी का जन्मोत्सव मंगलवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
श्री छोटे सरकार द्वारा श्री श्री 1008 बड़े दादाजी के चरण पादुकाओं का पूजन अर्चन 108 पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। पश्चात महाआरती के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ इस अवसर पर दादा दरवार हास्पिटल में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया।