दांत साफ होंगे तो शरीर भी स्वस्थ होगा : मंत्री डॉ. साधौ
भोपाल- चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं सस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने खरगोन में तीन दिवसीय राज्य-स्तरीय दंत सम्मेलन में कहा कि दांत साफ होंगे तो शरीर भी स्वस्थ होगा। राज्य स्तरीय दंत सम्मेलन का यह पहला आयोजन खरगोन और रिमोट क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉक्टरों को भी प्रोत्साहित करेगा। अब समय आ गया है कि बड़े शहरों के बजाय छोटे शहरों एवं गाँवों में सेवा देने वाले डॉक्टर नई-नई तकनीकों से अद्यतन रहें।
डॉ. साधौ ने कहा कि प्रतिभाएँ हर जगह मौजूद हैं, जरूरत है सिर्फ उनको सही फ्लेटफार्म मिलने की। डॉ. प्रकाश दीक्षित ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का संदेश भी पढ़ा। निमाड़ के कई प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर दंत चिकित्सा पर आधारित पत्रिका का विमोचन भी किया गया।