गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

दारुल उलूम शेख अली मुत्तक़ी बुरहानपुर में आयोजित हुई शोक सभा               

दारुल उलूम शेख अली मुत्तक़ी बुरहानपुर में आयोजित हुई शोक सभा                           


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) दारुल उलूम शेख अली मुत्तक़ी, उतावली सराय, बुरहानपुर में यहां कार्यरत दो सेवकों सर्वश्री अब्दुल क़ादर साहब और अब्दुल गफ्फ़ार साहब के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य एक शोक सभा का आयोजन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मदरसा दारुल उलूम शेख अली मुत्तक़ी बुरहानपुर में मदरसे के मुख्य संचालक मुफ़्ती  रहमतुल्ला कासमी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस शोक सभा में स्वर्गीय अब्दुल कादर साहब के चिरंजीव हाफ़िज़ नासिर शहज़ाद और हाफ़िज़ मोहम्मद खालिद और स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार के चिरंजीव हाफ़िज़ मोहम्मद शकूर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस शोक सभा में हाफ़िज़ नूर मोहम्मद, मुफ्ती अब्दुल रहमान, हाफ़िज़ ज़ुबेर साहब, मुफ्ती अज़हर साहब और मौलाना अब्दुल रहमान ने मदरसे के उपरोक्त दोनों दिवंगत सेवकों की सेवाओं और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए उन की सेवाओं की प्रशंसा की । अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष मुफ्ती रहमतुल्ला कासमी ने दिवंगत की बक्षिस और मग़फ़िरत के लिए दुआ फरमाइ‌‌। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में धार्मिक विद्वान, मदरसे के छात्र, मदरसे के शिक्षकगण और गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन हाफ़िज़ मोहम्मद अबूज़र (बहादरपुर) ने किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...