बुधवार, 4 दिसंबर 2019

दबंगों ने तोड़ा आशियाना, न्याय के लिए भटक रही हर द्वार - पीड़ित महिला ने मय दस्तावेजों के एसपी-कलेक्टर से की शिकायत

दबंगों ने तोड़ा आशियाना, न्याय के लिए भटक रही हर द्वार
- पीड़ित महिला ने मय दस्तावेजों के एसपी-कलेक्टर से की शिकायत


खंडवा, संजय चौबे । पिछड़े खंडवा की बेहतरी के लिए केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश  की
कमलनाथ सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों को अपना आशियाना देने
के लिए प्रतिबद्ध है। आम नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने के के लिए आपके
द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम भी जोरशोर से चलाये जा रहे है। लेकिन खंडवा
में भूमाफिया मिलीभगत से षासकीय जमीनों, छोटे झाड़ के जंगलों के साथ-साथ
अब गरीबों के आशियाने तोड़कर जमीन हथियाने में लगे हुए है। ऐसे ही एक
मामले की शिकायत जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक से पीड़ित महिला ने रसूखदार
कॉलोनाईजरों की मय दस्तावेजों के की है और न्याय के लिए द्वार-द्वार भटकरही है।
 पीड़ित महिला ने शिकायत  के माध्यम से बताया कि जसवाडी रोड़ स्थित शिवपुरम  कालोनी के कालोनाईजर बलराम गोलानी के हौसले इतने बुलंद है की
अपनी कॉलोनी को अच्छे दाम में बेचने के लिए गरीब परिवारांे के मकान तक
तुडवा दिए। उर्मिला बाई ने बताया की चार साल पहले गोलानी ने अपनी कॉलोनी
शिवपुरम  में जाने के लिए हमारा मकान तोड दिया था। मकान के बदले में उसने
कहा था की हम आपको मकान देगे परन्तु आज तक हमको मकान नहीं दिया। गत दिनों
भी हमारी जमीन जैसे तैसे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे वह भी कॉलोनाईजर के
गुंडों ने तोड़ दिया और धमका रहे है कि शहर छोड़कर चले जाओ। पीडिता ने
बताया की यह रसूखदार कॉलोनाईजर हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। आए
दिन अपने गंुडांे को भेजकर मारपीट करवाता है। गोलानी के खिलाफ जब पुलिस
थाने में षिकायत करते है तो हमारी कोई सुनता नहीं है। गोलानी के आगे सब
बेबस नजर आ रहे है। मेरे पास जमीन के प्रापर्टी टैक्स, नगर निगम जलकर की
रसीद, सहित अन्य मालिकी के दस्तावेज मौजूद है। पीड़ित महिला सरकार से अपना
हक मांगने के लिए अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है। लेकिन किसी
की भी कुंभकरणीय नींद अब तक नहीं खुली, भूमाफियाओं के आतंक से कब मुक्ति
मिलेगी और मेरा आषियाना मुझे वापस दिलाने के लिए सुशासन  कब जागेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...