बुरहानपुर- 2 दिन पूर्व देडतलाई के ग्राम दाहिंदा के अनाज व्यापारी के घर के सामने खड़े ट्रक से अज्ञात चोरों ने 5 क्विंटल अनाज की चोरी कि जिसकी सूचना अनाज व्यापारी मोहम्मद इरफान ने देड़तलाई चौकी में दर्ज की ।मामला रविवार रात का है शिकायतकर्ता इरफान ने बताया कि मेरे घर के सामने ट्रक में 300 कट्टे अनाज भरा हुआ था सुबह लगभग 6:00 बजे उठकर देखा ट्रक के पास अनाज गिरा हुआ था और ट्रक के आगे की तरफ से त्रिपाल खुली हुई थी जब देखा तो कट्टो की लाइन में 5 कट्टे कम दिखाई दे रहे थे मैं तत्काल देड़तलाई चौकी पहुंचा और वहां पर अज्ञात चोरों के नाम से शिकायत दर्ज की
चौकी प्रभारी शशिकांत गौतम ने बताया फरियादी ने शिकायत दर्ज की और मैं asi चेतराम निकुम, आरक्षक राजेश रावत, शिवकरण जमरे व टीम के साथ दाहिंदा रवाना हुआ आसपास जांच पड़ताल की मुखबीर द्वारा संदेही नाम बताने पर चार लड़कों को पूछताछ के लिए बुलवाया गया जिसमें आरोपी प्रदीप पिता घनश्याम एवं पर्वत पिता श्री कृष्ण एवं अन्य दो आरोपियों ने चोरी करना बताया सघन पूछताछ में उन्होंने बताया कि हमने 5 बोरी अनाज की चोरी की थी पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर अनाज जप्त कर चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर देडतलाई चौकी लाकर कार्यवही के बाद आरोपीयो को बुरहानपुर न्यायालय पेश किया गया