सोमवार, 16 दिसंबर 2019

देश सेवा का जज्‍बा है हमारे दिल में सम्‍मान पाकर खुश है सेवानिवृत सैनिक "खुशियों की दास्‍तां"

















  •  




























देश सेवा का जज्‍बा है हमारे दिल में सम्‍मान पाकर खुश है सेवानिवृत सैनिक "खुशियों की दास्‍तां"
-
अशोकनगर | 


 

 

 




    भारतीय सेना से सेवानिवृत हो जाने पर भी अंतिम सांस देश सेवा के लिए स‍मर्पित रहेगी। अभी भी देश सेवा का जज्‍बा हमारे दिल में है। देश की रक्षा करना हमारा धर्म ही नही कर्तव्‍य भी है। यह कहना है देश की सेना में अपने जीवन का अमूल्‍य समय देने वाले अशोकनगर के ग्राम बरखेडा लाल निवासी सेवानिवृत सैनिक श्री प्रीतम सिंह, ग्राम मनकपुर निवासी श्री अजबसिंह,ग्राम चाढिया निवासी श्री टहल सिंह तथा ग्राम कोलुआ निवासी श्री बृजेन्‍द्र का। सेवानिवृत सैनिक विजय दिवस पर सम्‍मान पाकर काफी खुश नजर आए। सम्‍मान से वशीभूत सेवानिवृत सैनिकों ने प्रदेश सरकार द्वारा विजय दिवस के आयोजन की सराहना की।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...