शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन में सर्वेयर एप से होगा क्वालिटी परीक्षण

धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन में सर्वेयर एप से होगा क्वालिटी परीक्षण
-
भोपाल | 


 

 

 


   

    खरीफ विपणन 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन में क्वालिटी परीक्षण सर्वेयर एप के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए सर्वप्रथम उपार्जन समिति द्वारा नियुक्त सर्वेयर का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर खरीदी लॉगिन से किया जाएगा। पंजीयन करने के लिए सर्वेयर की एजेंसी का नाम चयन करने के बाद अन्य जानकारी प्रविष्ट की जाएगी। पंजीयन के पश्चात सर्वेयर के मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से पासवर्ड प्रेषित किया जाएगा जो कि पोर्टल पर पहली बार लॉगिन करने पर बदलना होगा।
    ई उपार्जन सर्वेयर एप को ई-उपार्जन की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता  है। इसके लिए ई-उपार्जन की वेबसाईट को मोबाईल पर खोलना होगा तथा मोटा अनाज खरीदी 2019-20 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सर्वेयर मोटा अनाज पर क्लिक करना होगा। पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए जिला, केन्द्र और सर्वेयर चुनकर पासवर्ड अंकित करना होगा। लॉगिन होने के पश्चात पासवर्ड बदलना होगा तथा सर्वेयर एप की लिंक प्रदर्शित होगी। लिंक पर क्लिक कर ई-उपार्जन सर्वेयर एप को डाउनलोड करना   होगा।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...