शनिवार, 14 दिसंबर 2019

धूमधाम से संपन्न हुई ओशो ट्रेल

















  •  




























धूमधाम से संपन्न हुई ओशो ट्रेल
-
जबलपुर | 


 

 

 

   
  

       ओशो महोत्सव के समाप्त होने के बाद पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाली ओशो ट्रेल धूमधाम से संपन्न हुई । प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार ओशो ट्रेल के तहत आचार्य रजनीश से संबंधित विभिन्न स्थानों का भ्रमण पर्यटकों और अनुयायियों को कराया गया । प्रातः 8.30 पर आरंभ होने वाली ओशो ट्रेल को लेकर उत्साह का आलम यह था कि सुबह 6 बजे से ही ओशो भक्त इसमें शामिल होने भंवरताल पार्क पहुंच गए थे । जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से एवं विवेकानंद विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की संयोजन में आयोजित इस ओशो ट्रेल की शुरुआत भंवरताल स्थित बोधि वृक्ष के समीप हुई ।
    भँवरताल से शुरुआत के बाद सभी यात्रियों को नज़दीक ही स्थित "योगेश-भवन" ले जाया गया। जहां आचार्य रजनीश लम्बे समय तक रहे और अध्ययन व ध्यान किया । योगेश-भवन का "ओशो-हॉल" आज भी आध्यात्मिक-ऊर्जा से भरा हुआ है। योगेश भवन से ओशो ट्रेल ने अपनी दस बसों के काफिले के साथ महाकौशल कॉलेज सिविल लाइन्स प्रस्थान किया। यहां विशाल लायब्रेरी में "ओशो चेयर" के साथ लोगो ने तस्वीरें खिंचवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ ए.सी तिवारी, डॉ अरुण शुक्ला एवं महाकौशल एल्युमिआई की ओर से डॉ प्रशांत मिश्रा उपस्थित थे।
    ओशो ट्रेल महाकौशल कॉलेज से भेड़ाघाट पहुंची जहाँ "मार्बल रॉक्स" के बीच ओशो ने खूब ध्यान किया ।  इसके बाद  ओशो ट्रेल विवेकानन्द विज़डम इंटरनेशनल स्कूल पहुंची जहां सन्यासियों ने बच्चो के साथ नृत्य किया, यह स्कूल ओशो की देशना पर आधारित विश्व का अनूठा स्कूल है, जहाँ ध्यान को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है जोकि ओशो का मूल मंत्र है ।यहाँ से भोजन उपरांत सभी धुंआधार का अवलोकन करते हुए देवताल अमृतधाम पहुंचे। यहां ओशो विमर्श उपरान्त लोगो ने "ओशो शिला" के दर्शन किये जिस पर ओशो ने गहरा ध्यान किया था।यहां आकर ओशो ट्रेल का समापन हुआ । देश-विदेश से आये 500 से अधिक लोगो ने इस ट्रेल का भरपूर आनंद लिया और भविष्य में इस तरह के और आयोजन की उम्मीद की ।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...