शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 699 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित

दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 699 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित
कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की विशेष पहल पर दिव्यांगजनों हेतु शिविरों का हुआ आयोजन
अलिराजपुर | म


 

 

 

   
    कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक विकासंखडों में दिव्यांजनों हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजित किया गया। उक्त शिविरों में बडी संख्या में विभिन्न नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजन सम्मिलित हुए। जिले के समस्त जनपद क्षेत्र में आयोजित शिविर में 120 दृष्टि बाधित, 446 अस्थि बाधित, 43 मानसिक मंदता, 49  मुक बधिर, 41 बहु विकलांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त शिविरों में 699 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। उक्त शिविरों में अलीराजपुर जनपद क्षेत्र के 59 दिव्यांजनों के पंजीयन हुए। इसमें दृष्टि बाधित के 8, चलन निःशक्तता 27, मुक बधिर 7, बहु विकलांग 2 का चिन्हांकन हुआ। 44 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। वहीं कट्ठीवाडा जनपद में दृष्टि बाधित 10, अस्ति बाधित 80, मानसिक मंदता के 11, मूक बधिर 5, बहु विकलांग 2 एवं 108 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। सोंडवा जनपद क्षेत्र में 51 दृष्टि बाधित, 96 अस्ति बाधित, मानसिक मंदता के 12, मुक बधिर 10 एवं बहु विकलांगता के 14 तथा 183 दिव्यांगजनांे को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। उदयगढ जनपद पंचायत के ग्रामों के अंधता के 16, अस्ति बाधित 70, मानसिक मंदता के 5, मुक बधिर 9 एवं बहु विकलांगता के 6 तथा 106 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। यहां 9 दिव्यांगजनों को उपकरणों हेतु चिन्हांकित किया गया। चन्द्रशेखर आजाद में अंधता 19, अस्थि बाधित 109, मानसिक मंदता 11, मुक बधिर 14, बहु विकलांग 14 के तथा 167 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये गए। यहां 28 दिव्यांगजनों को उपकरणों हेतु चिन्हांकित किया गया। जोबट जनपद में आयोजित शिविर अंधता 16, अस्थि बाधित 64, मानसिंक मंदता के 4, मुक बधिर 4, बहु विकलांग 3 एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र 91 दिव्यांगजनों को वितरित किये गए। यहां 5 दिव्यांगजनों को उपकरणों हेतु चिन्हांकित किया गया। उक्त शिविरों में सम्मिलित हुए दिव्यांगजनों के दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन फार्म तैयार कराए गए।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...