शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

दो दिवसीय देव गुरू मातृ स्मृति महोत्सव आज से

 


खिरकिया। देव गुरू मातृ स्मृति महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन नगर में किया जाएगा। भवानजी वेरषी नागड़ा परिवार द्वारा मातुश्री लक्ष्मीबाई भवानजी नागड़ा एवं भगतषी रतनषी नागड़ा की स्मृति में प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान स्वाध्यायी प्रेमी प.पू जयदर्षिता मसा, हिमांषु श्री मसा की निश्रा में संपन्न होंगे। जिसमें पहले दिन 27 दिसंबर को महामंगलकारी श्री सिद्धचक्र महापूजन दोप. 1 बजे से किया जाएगा। रात्रि 8 बजेे से संध्या भक्ति का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 28 दिसंबर को श्री नवकार महामंत्र का भव्य जाप महा अनुष्ठान प्रातः 9 बजे से एवं स्वामी वात्सल्य दोप. 12ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम श्री भवानजी वेरसी नागड़ा जिनिंग प्रेसिंग फेक्ट्री मे होंगे। कार्यक्रम के विधिकार देषभर में जैन समाज के श्रेष्ठ विधिकारो में से डा. हर्षभाई ढेढ़िया मुंबई से संगीतज्ञ साज संजिदो के साथ कार्यक्रम संपन्न कराऐंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...