बुधवार, 18 दिसंबर 2019

दूध में यूरिया मिलाने पर दो के विरुद्ध रासुका लगाई लैब से जांच रिपोर्ट में दूध में यूरिया पाई गई

















  •  




























दूध में यूरिया मिलाने पर दो के विरुद्ध रासुका लगाई
लैब से जांच रिपोर्ट में दूध में यूरिया पाई गई
भोपाल | 


 

    कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोडे़ ने दूध में मिलावट करने पर दो अभियुक्तों के विरुद्ध रासुका के आदेश जारी किये है। साँची दूध सप्लाई में लगे दूध टेंकरो में यूरिया मिलाने और लोगो की जान को खतरा पैदा करने पर टैंकर मालिक योगेंद्र देव पांडेय निवासी उज्जैन और ट्रक चालक फरहान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी टीला जमालपुर के विरुद्ध रासुका लागाने के आदेश जारी किया है। दूध के सेम्पल की जांच में यूरिया की मिलावट की पुष्टि होने पर उक्त दोनों के विरुद्ध रासुका लगाई गई है। सांची के टैंकर से लिए 3 नमूनों से संबंधित जांच रिपोर्ट खाध सुरक्षा कार्यालय मे प्राप्त हुई हैं। सभी 3 नमूनों मे यूरिया मिले होने की पुष्टि रिपोर्ट में हुई है। कलेक्टर द्वारा संबंधित व्यवसायियों को रा. सू. का. के अंतर्गत जेल मे निरुद्ध करने की कार्यवाही की गई है।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...