मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

दुर्घटनाग्रस्त गौवंशीय पशुओं के लिये वाहन क्रय की अनुमति जिला रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक

दुर्घटनाग्रस्त गौवंशीय पशुओं के लिये वाहन क्रय की अनुमति
जिला रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक
कटनी | 


 

 

 


    कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक में समिति की वर्षवार आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर जिले में दुर्घटनागस्त गौवंशीय पशुओं को उपचार के लिये लाने-लेजाने की सुविधा के लिये कैम्पर वाहन खरीदने की अनुमति भी दी गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, उप संचालक कृषि ए.के. राठौर, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. आर.पी.एस. गहरवार भी उपस्थित थे।
    जिला रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक में उप संचालक डॉ. गहरवार ने बताया कि जिला पशु कल्याण समिति के खाते में कुल 13 लाख 59 हजार 709 रुपये की राशि जमा है। जिसमें से 2 लाख 10 हजार रुपये की राशि नेशनवाईड कार्यक्रम के लिये सुरक्षित रखकर 7 लाख 51 हजार 226 रुपये की राशि से दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के उपचार के लिये बोरेरो कैम्पर खरीदा जा सकता है। समिति की बैठक में वाहन खरीदने की स्वीकृति दी गई। क्रय किया जाने वाले वाहन का प्रस्ताव राज्य शासन को अनुमोदन के लिये भी भेजने का निर्णय लिया गया।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...