रविवार, 8 दिसंबर 2019

एडवोकेट उबैद शेख  सरपंच निर्वाचित           

एडवोकेट उबैद शेख  सरपंच निर्वाचित         


 


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) शनवारा क्षेत्र से मोमिन जमाअत बुरहानपुर के सरदार और सरपंचों के निर्वाचन के लिए एक मीटिंग का आयोजन दरगाह हरी शाह के पास, हरीरपुरा, बुरहानपुर में मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी आरिफ अंसारी अलीग, कोषाध्यक्ष हाजी मुजफ़्फ़र आलम, सचिव हाजी शाहिद अंसारी एडवोकेट, हाजी अल्ताफ जिया,अकरम ज़िया अंसारी और मंजूर हुसैन मकबूल हुसैन की उपस्थिति में हाजी अल्ताफ हुसैन सौदागर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें क्षेत्र के समाज जनों ने भारी संख्या में शिरकत की । मोमिन जमाअत बुरहानपुर की पूर्व परंपरा एवं रीति रिवाज के अनुसार सर्वसम्मति से एडवोकेट उबैद मोहम्मद शेख पिता मुतीअ उल्ला सरदार मरहूम, गुलाम मुस्तफ़ा मुच्चू पहलवान हाजी निसार अहमद, अब्दुल समद हाजी अब्दुल गफूर ,खुर्शीद पैकार अज़मतुल्ला, रईस अहमद सईद अहमद, शायर नईम नवाज़ पिता  हाजी अब्दुल मजीद, रहीम पहलवान पिता मोहसिन मौलाना, हाजी फरीद अख्तर वली उल्लाह, मकबूल अहमद हमीदुल्लाह और  हशमत उल्लाह को सरदार चुना गया और इन सरदारों ने एडवोकेट उबेद मोहम्मद शेख को अपना सरपंच सर्व सम्मति से चुना गया । इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री इकराम अंसारी गब्बू सेठ, पूर्व सचिव लतीफ़ शाहिद,एहकाम अंसारी  आदि मौजूद थे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...