गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

एडीएम सहित जिला अधिकारी करेंगे स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी

एडीएम सहित जिला अधिकारी करेंगे स्वच्छता
व्यवस्था की निगरानी
भोपाल | 


 

    कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने आदेश जारी कर नगर निगम के 19 जोन में प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर उनके साथ विभागीय जिला अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी भी सह-प्रभारी बनाया गया है। इन सबके कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा सभी एडीएम करेंगे। जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को देंगे।
    कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने भोपाल शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए सभी एडीएम को अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में नोडल जोन क्रमांक-1 संपूर्ण क्षेत्र श्रीमती वंदना जैन, डिप्टी कलेक्टर, जोन क्रमांक-2 संपूर्ण क्षेत्र श्री मनोज उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकृत बैरागढ़, जोन क्रमांक-3 संपूर्ण क्षेत्र श्री संजय श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर, जोन क्रमांक-4 संपूर्ण क्षेत्र श्री जमील खान, अनुविभागीय अधिकारी शहर, जोन क्रमांक-5 संपूर्ण क्षेत्र श्री देवेन्द्र चौधरी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जोन क्रमांक-6 संपूर्ण क्षेत्र, श्री राजेश शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी, जोन क्रमांक-7 संपूर्ण क्षेत्र श्री अवनीश मिश्रा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, जोन क्रमांक-8 संपूर्ण क्षेत्र श्री दीपक पाण्डेय, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,  जोन क्रमांक-9 संपूर्ण क्षेत्र श्री राजेश गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी, एमपीनगर, जोन क्रमांक-10 संपूर्ण क्षेत्र श्री मनोज वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी, गोविन्द्रपुरा, जोन क्रमांक-11 संपूर्ण क्षेत्र श्री महेन्द्र प्रताप किरार, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, जोन क्रमांक-12 संपूर्ण क्षेत्र श्री विनय द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर, जोन क्रमांक-13 संपूर्ण क्षेत्र श्री मनीष शर्मा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,  जोन क्रमांक-14 संपूर्ण क्षेत्र श्री शालीनी पाली, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, जोन क्रमांक-15 संपूर्ण क्षेत्र श्री मनोज श्रीवास्तव, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, जोन क्रमांक-16 संपूर्ण क्षेत्र श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर, जोन क्रमांक-17 संपूर्ण क्षेत्र श्रीमती गीतांजलि शर्मा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, जोन क्रमांक-18 संपूर्ण क्षेत्र श्री संतोष मुदगल, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एवं जोन क्रमांक-19 संपूर्ण क्षेत्र श्री शैलेष द्विवेदी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाये जाने के आदेश जारी किये हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए भोपाल को नम्बर-1 बनाने के लिए कलेक्टर ने कार्यपालिका मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की भी स्वच्छता अभियान में ड्यूटी लगाई है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...