एड्स दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत कार्यशाला संपन्न
बुरहानपुर 3 दिसम्बर, 2019-जिले में विश्व एड्स दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यशाला सेवासदन महाविद्यालय में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र पटेल एडीजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर, विशेष अतिथि डॉ. राकेश लाड सीनियर मेडिकल ऑफिसर, मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती कविता तिवारी आई.सी.टी.सी. काउंसलर जिला एड्स नियंत्रण समिति, बुरहानपुर उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. अनिल कापडिया ने स्वागत वंदन करते हुये अपने वक्तव्य मंे कहा कि महाविद्यालय में सदैव इस तरह के प्रेरणादायी व जनजागरूकता के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जाते है।
श्री नरेन्द्र पटेल ने कहा कि आज की युवा पीढी को सजग रहने की आवश्यकता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क होता, व्यक्ति अपने शरीर को जैसा चाहे वैसा ढाल सकता है इसके लिये एक मार्मिक उदाहरण देकर स्वयंसेवकों को समझाया। डॉ. लाड द्वारा एड्स के कारण तथा उससे संबंधित बचाव के बारे में बताया साथ ही शासकीय हॉस्पिटल में बेहतर से बेहतर उपचार एवं दवाइयंा उपलब्ध की जा रही है, जिससे बुरहानपुर में एड्स से पीड़ित व्यक्तियों की मृत्यु दर में कमी आई है। श्रीमती तिवारी ने पाश्चात्य जीवन शैली के साथ अपनी परम्पराओं को ध्यान में रखते हुये एड्स के कारण एवं उपाय बताया।